Aug 27, 2024

विधायक से पंगा लेना लेखपाल को पड़ा भारी

लखनऊ - मिर्जापुर विधायक से लेखपाल पंगा लेना भारी पड़ गया, शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल को निलम्बित कर दिया। आरोप है कि लेखपाल ने पीड़ित को फोन पर अपशब्द कहे थे , जिससे विधायक नाराज थे,मामले में विधायक रत्नाकर मिश्रा ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी ,नायब तहसीलदार से जांच कराने पर लेखपाल दीपांशु श्रीवास्तव दोषी पाए गए जिसपर उन्हे निलंबित कर दिया गया।


No comments: