Aug 15, 2024

भतीजी के साथ दवा लेने गई विवाहिता प्रेमी संग फुर्र, लाखों की नकदी व जेवर ले गई साथ



लखनऊ - फिरोजाबाद के पचोखरा क्षेत्र से टूंडला दवा लेने आई विवाहिता अचानक लापता हो गई, पति अपनी पत्नी की तलाश में टूंडला पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक भतीजी को साथ लेकर दवा लेने के बहाने से पत्नी टूंडला आई थी,भतीजी को वहीं चौराहे पर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वहीं पति का आरोप है पत्नी 3 लाख रुपए नगद और जेवर लेकर फरार हुई है।


No comments: