लखनऊ - अयोध्या में नाबालिक लड़की के साथ हुई हैवानियत मामले में सपा विधायक अभय सिंह ने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात कर हाल जाना तथा सपा के पीडीए पर सवाल दागा । उन्होंने कहा कि क्या यही पीडीए है?क्या निषाद समुदाय पीडीए में नहीं आता है?आज पीडीए का कोई भी व्यक्ति इस बालिका के साथ नहीं है। उन्होंने 12 वर्ष की बालिका के साथ हुई दरिंदगी मामले में बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सदन में यह बात कही है कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बच्ची को बहला फुसला कर उसके साथ हैवानियत की गई, दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस बात का पता करें कि उनके पास कौन सी अवैध प्रॉपर्टी है, कौन सा धंधा करते थे यह लोग, यह भी पता चला है यह पहली लड़की नहीं है इसके पहले भी कई लड़कियां दुष्कर्म का शिकार हुई है, इन आरोपियों ने कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है, इस मामले को दबा दिया गया, उनकी शिकायत सुनी नहीं गई, पीडीए वाले लोग थे, क्या निषाद समुदाय पीडीए में नहीं आता है, क्या पिछड़ी जाति एक जाति के लिए बना है,क्या पीडीए केवल अल्पसंख्यक के लिए बना है, पीडीए का नारा लगाने वाले आदमी क्या आज यहां दिखाई पड़ रहे हैं।
Aug 2, 2024
अयोध्या दुष्कर्म मामले में अभय सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा कहां हैं पीडीए का नारा देने लोग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment