युवक ने किया महिला पर चाकू से हमला
मिहीपुरवा बहराइच,। शिकायत से खफा युवक ने एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गौरतलब हो कि कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के मजरा लोनियनपुरवा निवासी रानी कुमारी 22 पत्नी स्व. अजय कुमार मैं अपने पति के मौत के लिए गांव निवासी राकेश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उलाहना दी। इससे राकेश नाराज हो गया। उसने महिला के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के ससुर गिरवर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला का आपरेशन सर्जन की टीम ने किया। इस मामले में कोतवाल अमितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेज कर बयान दर्ज किया गया है, केस भी दर्ज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment