Aug 27, 2024

जींस की बेल्ट में छुपाकर बैंकाक से लखनऊ लाया गया लाखों का सोना एयरपोर्ट पर बरामद


लखनऊ - लखनऊ एयरपोर्ट पर जींस की बेल्ट में छुपाकर लाया जा रहा 68 लाख का सोना पकड़ लिया गया, पकड़ा गया सोना एक यात्री द्वारा बैंकॉक की फ्लाइट से लखनऊ लाया गया था। शक होने पर यात्री को कस्टम अधिकारियों ने रोका और तलाशी के दौरान सोना बरामद कर लिया। पकड़ा गया यात्री गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फ़्लाइट नंबर FD146 से बैंकॉक से लखनऊ पहुंचा था , जिसके पास से करीब 931 ग्राम सोना बरामद हुआ।

No comments: