करनैलगंज /गोण्डा - शनिवार को सरयू डिग्री कॉलेज मे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर. बी. सिंह ने किया। सरयू डिग्री कालेज संस्थापक बृजभूषण सिंह ने बच्चों से स्मार्टफोन को उचित और सकारात्मक रूप में प्रयोग करने के की सीख देते हुए बच्चों से कहा कि यदि संभव हो तो फोन को अपने शरीर से दूर रखो, बाएँ तरफ जेब मे मत रखो,और बिस्तर से भी दूर रखो। साथ ही साथ उन्होनें बाजार की चीजों का कम से कम प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि घर का खाओ सबको खिलाओ,स्वस्थ रहो और स्वस्थ रखो। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,अशोक सिंह, डॉक्टर संजय सिंह,डॉक्टर शैलेन्द्र बहादुर सिंह,ओपी सिंह,मार्शल स्टालिन, डॉक्टर अंतिमा सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी ममता मिश्रा,सोनी सिंह ,जावेद अहमद,उमेश पाठक,अमित सिंह, एन सी सी के एन ओ- डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव,सुरेंद्र प्रताप सिंह,आशीष सिंह,उमेश पाठक, ,प्रवेश वर्मा, शिवकुमार मौर्य,राहुल श्रीवास्तव,अमरेश मौर्य ,छात्र एवं छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment