गोण्डा–बुधवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा भारत बन्द आह्वान के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण चौराहों/मुख्य मार्गों व अन्य जगहों पर तैनात पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विभिन्न संगठनों द्वारा आज दिनाकं 21.08.2024 को भारत बन्द का आह्वान किया गया है जिसके दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों जैसे कार्यालय, प्रतिष्ठान, बाजार, चौराहों, मुख्य मार्गों आदि स्थानों पर व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध किये गये है तथा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी प्वाइंटो को चेक किया जा रहा है। पैट्रोलिंग हेतु नियुक्त कर्मियों को शिफ्ट के अनुसार 24*7 सक्रिय की गयी है। जातिगत/साम्प्रदायिक मतभेद व कटुता उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी टीम लगायी गयी है । स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। महोदय द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment