Aug 3, 2024

स्थानीय पुलिस के साथ आरएएफ ने किया फ्लैग मार्च

 


गोण्डा–केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 91 बटालियन की 02 टीमों द्वारा दिनांक 30.07.2024 से दिनांक 05.08.2024 तक जनपद गोण्डा में परिचितीकरण अभ्यास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा RAF से समन्वय स्थापित कर परिचतीकरण अभ्यास ( Familiarisation Exercise ) को सम्पन्न कराया गया । टीमों के जनपद आगमन पर उनके रहने, खाने एवं ठहरने जैसी मूलभूति सुविधाओं का इंतजाम जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा किया गया । आज दिनांक 03.08.24 को इसी अभ्यास के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा आरएएफ की टीमों एवं स्थानीय पुलिस के साथ जनपद के थाना कोतवाली नगर एवं कोतवाली देहात क्षेत्र में रूट मार्च कर परिचय अभ्यास किया गया । आरएएफ की टीमों द्वारा जनपद गोण्डा की स्थानीय पुलिस के साथ सभी 17 पुलिस थाना क्षेत्रों में भ्रमण एवं रूट मार्च कर परिचितीकरण अभ्यास किया गया और आम जन में सुरक्षा भाव का अहसास कराया गया। परिचितीकरण अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या के बारे में जानकारी एकत्रित की गई , सामुदायिक दृष्टि से संवेदन शील एवं अति संवेदन शील जगहों/ गाँवों की जानकारी ली गई तथा विशिष्ट व्यक्तियों व बलवाइयों की सूची तैयार की गई है । साथ ही सावन मास एवं सावन शिवरात्रि के अवसर पर प्रमुख मंदिरों जैसे पृथ्वीनाथ मंदिर खरगुपुर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ता प्रदान की । इस अभ्यास में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रूट मार्च, एरिया डोमिनिशन किया गया है । टीमों द्वारा राजनैतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त कर सभी क्षेत्रों का सांकेतिक चित्र भी बनाया गया हैं। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा या साम्प्रदायिक तनाव या दंगे की स्थिति उत्पन्न होने या किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न होने पर त्वरित, प्रभावी एवं अधिक कारगर तरीके से चुनौतियों से निपटा जा सकें। 

 इस अवसर पर 91वीं वाहिनी के कमांडेन्ट श्री जितेन्द्र कुमार ओझा, सहायक कमांडेंट अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments: