Aug 31, 2024

गोवंशों की तस्करी करने के आरोपी दीपक सिंह गिरफ्तार




 



गोण्डा–बीते 08 अगस्त को थाना को०मनकापुर के उ०नि० अखिलेश राही मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु रात्रि क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टिकरी जंगल में फायर स्टेशन के पास कुछ लोग छुट्टा गोवंश को पकड़ कर पिकप वाहन पर लाद रहे है प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी किया गया था तो 04 अदद गोवंश व 01 अदद पिकप वाहन बरामद किया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर अभियुक्त फरार हो गये थे। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पूर्व में वांछित अभियुक्त विपिन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 31.08.2024 को गोवंश की तस्करी करने वाले 01 और आरोपी अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी ग्राम कोडर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को आईटीआई तिराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को०मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्त

01. दीपक सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी ग्राम कोडर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु०अ०सं०-403/2024, धारा 3/5A/8 गोवध अधि० व 11 पशु क्रूरता अधि० थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ०नि० अरविन्द कुमार

02. हे०का० अमर सिंह

03. हे0का0 हरिपाल 

No comments: