गन्ना फसल के बेहतर उत्पादन के लिए गन्ना बंधाई किसानों के लिए है वरदान
फखरपुर, बहराइच। इस समय क्षेत्र में गन्ना बंधाई का कार्य जोरो पर है। जिन किसानो की फसल बढ़वार अच्छी है वह सभी अपना गन्ना जरूर बांधे। इसके लिए क्षेत्रीय मजदूर गन्ना बंधाई का कार्य कर रहे है तथा कंपनी द्वारा भी लखीमपुर से लेबरो की व्यवस्था की गई है जो क्षेत्र में गन्ना बंधाई कार्य कर रहे है। गन्ना बंधाई से गन्ना गिरता नहीं है, जिससे पैदावार में भारी बढ़ोतरी होती है। गन्ने की मोटाई और लंबाई अधिक होती है। जंगली जानवरों द्वारा होने वाले नुकसान में कमी आती है। गन्ने की छिलाई व ढुलाई आसान होती है। गन्ना नहीं गिरने से प्रथम पेड़ी व द्वितीय पेड़ी का फुटाव भी अच्छा होता है। सूर्य का प्रकाश एवं वायु संचार सही तरीके से होता है जिससे बढ़वार अच्छी होती है। गन्ना न गिरने से बीमारियों एवं कीटों का प्रकोप कम होता है। शरद एवं बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए बीज अच्छी गुणवत्ता का प्राप्त होता है जिसका जमाव काफी अच्छा रहता है। गन्ना बंधाई का विशेष अनुरोध पारले कम्पनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के समय किया गया। उन्होंने कहा कि इन सभी फायदों को देखते हुए शत-प्रतिशत किसान गन्ना बांधे। इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारीगण सूबेदार, अमरेंद्र, प्रवेश, नागेंद्र, अमर, अशोक, राहुल, दिलीप मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment