Breaking





Aug 14, 2024

विभाजन विभीषका स्मृति दिवस पर आयोजित हुई प्रदर्शनी व विचार गोष्ठी

 


गोण्डा–पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मुख्यहित निरीक्षक सुबोध शंकर की देखरेख पर गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक राय सिंह मीना की अध्यक्षता में प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। रेलवे स्टेशन परिसर मंे आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय रेल द्वारा प्रतिवर्ष 14 अगस्त को देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनांे पर प्रदर्शनी लगाकर देशवासियों को अवगत कराया जाता है। उन्होने कहा कि बंटवारे के समय भारत एवं पाकिस्तान के बीच पलायन करने वाले लोगों ने रेलगाड़ियांे का व्यापक उपयोग किया था। उस समय भारत के विभिन्न पड़ोसी देशों में पांच से छः रेलगाड़ियांे का आवागमन प्रतिदिन होता था वहीं पर आज हिन्दुस्तान से विभिन्न देशों मंे रेलगाड़ियांे का संचालन कुशलतापूर्वक किया जाता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में रेल गाड़ियांे के माध्यम से भारत देश के निवासी जो अन्य देशांे में रह रहे हैं उनके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। देश की आजादी मंे शहादत देेने वालों से प्रेरणा लेकर उनको हमेशा याद रखना चाहिए। देश की आन, बान और शान तिरंगे का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी मंे मुख्य रूप से रेलवे प्लेट फार्म निरीक्षक के0एल0 यादव, कोचिंग अधीक्षक श्रीमती आशा श्रीवास्तव एवं अरविन्द कुमार, सीनियर सी0सी0 संजीव पटेल तथा वैभव दूबे, रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक मो0 शमीम खां, रामकेश पटेल तथा धीरज कुमार, मुख्य कार्यालय अधीक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, भाजपा नेता उमेश श्रीवास्तव, दानिश आजाद सहित रेल कर्मचारियांे तथा रेल यात्रियांे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन मुख्यहित निरीक्षक सुबोधशंकर द्वारा किया गया।



No comments: