स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
बहराइच । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देर शाम नगर पालिका परिषद, बहराइच के सभागार में नगर पालिका परिषद बहराइच चेयरमैन श्रीमती सुधा देवी के प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कवियों एवं शायरों ने देशभक्ति से सराबोर रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर बहराइच जनपद के वरिष्ठ कवियों एवं शायरों असर बहराइची, डॉ. मुबारक अली, राघवेंद्र त्रिपाठी, पी.के. प्रचण्ड, रईस सिद्दीक़ी, रश्मि प्रभाकर, शिवांगी राज, तिलक राम अजनबी, फौक़ बहराइची आदिल बहराइची, किशोरी लाल, सुनील कुमार सहित अन्य लाोगों द्वारा काव्यपाठ किया गया। कार्यक्रम के अन्त श्री टेकड़ीवाल कवियों एवं शायरों को पुष्पगुच्छ, मिष्ठान व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी, सभासद एवं श्रोतागण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment