Aug 31, 2024

रामलीला मैदान से चोरी हुई बाइक बरामद,आरोपी बृजेश गिरफ्तार

 



    गोण्डा –वादी इन्द्रमणि शुक्ला पुत्र भगवत प्रसाद शुक्ल निवासी ग्राम व पो0 पिरवरतारा खरगूपुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 30.08.2024 को थाना को0 नगर पर सूचना दिये कि मालवीय नगर रामलीला मैदान के सामने वाली गली में गेट के सामने अपनी मोटरसाइकिल काला नीला रंग का हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो खड़ा किया था कुक्ष देर बाद वापस आने पर देखा की किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-482/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 31.08.2024 को पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त बृजेश कश्यप उर्फ बाबू पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी मो0 मालवीय नगर, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को मुखबिर खास की सूचना पर मेवतियान कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।


गिरफ्तार अभियुक्त

01. बृजेश कश्यप उर्फ बाबू पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी मो0 मालवीय नगर, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 482/24, धारा 379, 411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. UP43N9080 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बरामद

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता

02. हे0का0 मुबारक हुसैन

03. का0 अंशू वर्मा



No comments: