Aug 22, 2024

मुहब्बत के चक्कर में गई युवक की जान,गर्लफ्रैंड से मिलने गए युवक की रॉड से पिटाई,मौत

 


लखनऊ - बिहार के गया शहर में रात को अँधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए उसके रूम में आए प्रेमी गौरव कुमार उम्र करीब 20 वर्ष के युवती के के परिजनों ने आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ लिया। हो हल्ला पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर आ गए और गौरव कुमार को रस्सी से बांधकर लोहे की रॉड और लाठी से इस तरह मारा- पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के चचेरे भाई पंकज कुमार तथा पिता अशोक राम को अरेस्ट कर लिया। पुलिस को मौके से रस्सी,डंडे, लोहे क़ी रॉड तथा कुछ आपत्ति जनक वस्तुएं मिली हैं।

No comments: