करनैलगंज /गोण्डा - शनिवार को करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सम्पार फाटक संख्या 282 स्पेशल पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य के चलते दोपहर बाद दो घंटे तक आवागमन बंद रहेगा। जानकारी देते हुए आईडब्ल्यू निर्माण अवधेश सिंह ने बताया दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के मध्य दो घंटे के लिए सम्पार फाटक को बंद करके तीसरी रनिंग रेल लाइन के अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान इस रुट के सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस मार्ग पर चलने वाले छोटे वाहन रेलवे क्रॉसिंग से एक किलोमीटर पूरब स्थित रिशाला गुमटी व पश्चिम दिशा में स्थित कांधी पिपरी के रास्ते होकर आवागमन करेंगे।
Aug 9, 2024
सावधान! शनिवार को दो घंटे बंद रहेगी हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment