शिक्षामित्रों ने विशाल प्रदर्शन की तैयार की रणनीति
कैसरगंज बहराइच उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र अपनी समस्याओं को लेकर 5 सितंबर को लखनऊ में विशाल आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं। इस संबंध में गुरुवार को सरदार पटेल इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय प्रवक्ता और बहराइच के जिला अध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा ने की, जबकि संचालन प्रवेश अवस्थी ने किया।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में होने वाले आंदोलन की तैयारियां जोरों पर हैं। आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिव श्याम मिश्रा ने कैसरगंज और जरवल ब्लॉक में शिक्षामित्रों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगें लंबे समय से अनसुनी की जा रही हैं, जिससे शिक्षामित्रों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के विरोध में जनपद के भारी संख्या में शिक्षामित्र एकजुट होकर इस बार लखनऊ में हुंकार भरेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी पयागपुर, विनोद तिवारी , संतोष कुमार , कमलेश कुमार वर्मा पयागपुर, रामगोविंद यादव, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश अवस्थी, रुद्र कुमार शुक्ला, मगन बिहारी विश्वकर्मा, राम गोपाल वर्मा, रीता कुमारी, राजेश यादव, कपिल देव, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार वर्मा , मो शरीफ , बाबूराम विश्वकर्मा समेत सैकड़ों न्याय पंचायत प्रभारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का निर्देश दिया गया है, ताकि आंदोलन को सफल बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment