बहराइच में आतंक का पर्याय बने भेड़ियों में से एक और भेड़िया पकड़ा गया
बहराइच। हशत का पर्याय बन चुके भेड़ियों में एक भेड़िए को वन विभाग की टीम को आज पकड़ने में सफलता मिली है। रेस्क्यू टीम ने एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ा है। इस भेड़िये को नदी के किनारे गन्ने के एक खेत से पकड़ा गया। यह नर भेड़िया है। इसे पकड़कर पिंजरे में कैद किया गया है। रेस्क्यू टीम ने इसे महसी इलाके में पकड़ा। बताया जाता है कि जो भेड़िया पकड़ा गया है, वह लंगड़ा है लेकिन सबसे ज्यादा खूंखार यही था। 48 दिनों से इसने कई गांवों में आतंक मचा रखा था। इन भेड़ियों की दहशत से इलाके के 30 से 35 गांव में दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि जिस पांच साल के बच्चे को भेड़िया खींचकर ले गया, वह यही भेड़िया था। बताते चलें कि ड्रोन कैमरे में दिखे 6 से 7 भेड़ियों में से 3 पहले पकड़े जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment