गोण्डा–आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्ष 2022 में *"हर घर तिरंगा"* अभियान की शुरूआत की गयी थी । इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत पुलिस लाइन में झण्डा फहराकर लाइन में स्थित आवासीय परिसर में झण्डा वितरण किया गया । महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने-अपने थानों/चौकियों में 13 से 15 अगस्त तक झण्डा फहराएंगे साथ ही तिरंगा लाइट लगायी जायेगी । पुलिस लाइन , थानों तथा कार्यालयों में झण्डा गीत, राष्ट्रगीत व देशभक्ति गीत बजाया जायेगा तथा आमजनमानस को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित करेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिन-जिन स्थलों/मार्गो पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हो, ऐसे समस्त स्थलों/मार्गो को चिन्हित कर आयोजकों से समयान्तर्गत समन्वय स्थापित कर तद्नुसार सुरक्षा/यातायात एवं शान्ति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असहज की स्थिति न उत्पन्न होने पाए । एसपी द्वारा बताया गया कि *"हर घर तिरंगा"* 2024 अभियान एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य हर घर में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित करके भारतीयों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देना है। यह अभियान व्यापक आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में शुरू हुआ, जिसे भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। हर घर तिरंगा अभियान 2024 का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के साथ रिश्ते को औपचारिक से व्यक्तिगत बनाना है, जिससे नागरिक अपने राष्ट्र के प्रतीक से गहराई से जुड़ सकें । हर घर तिरंगा अभियान भारत की विविधता में एकता के प्रतिनिधित्व के रूप में तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालता है।
Aug 13, 2024
एसपी के निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान का हुआ शुभारंभ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment