Breaking























Aug 4, 2024

अपडेट - सरयू नदी में डूबे कांवरिए के शव को गोताखोरों ने निकाला बाहर

 



करनैलगंज/गोण्डा- रविवार को सरयू नदी में जल भरने आया कांवरिया नदी में डूब गया।  बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों द्वारा खोजकर कांवरिए का शव बाहर निकाला गया। बता दें कि कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत रमाशंकर शुक्ल पुत्र जयकरन लालपुर निवासी जयकरन शुक्ल का लड़का रमाशंकर शुक्ल उम्र करीब 18 वर्ष घर से कटराघाट स्थित सरयू नदी में जल भरने आया था, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह नदी में डूब गया। रमाशंकर के नदी में डूबने की सूचना से घर में कोहराम मच गया। प्रशासन द्वारा शव को तलाशने हेतु गोताखोरों को लगाया गया। बड़ी मुश्किल से गोताखोरों ने शव को खोजकर बाहर निकाला।

No comments: