Aug 7, 2024

कल सुबह 9 बजे से 9 अगस्त को सुबह 9 बजे तक विद्युत उप केन्द्र भकला कैसरगंज पर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

 कल सुबह 9 बजे से 9 अगस्त को सुबह 9 बजे तक विद्युत उप केन्द्र भकला कैसरगंज पर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


कैसरगंज( बहराइच)  33/11 के0वी0 उपकेन्द्र भकला पर स्थापित पॉवर परिवर्तक 5 एमवीए की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए करने के कार्य के चलते कल 8 अगस्त प्रातः 09:00 बजे से 9अगस्त प्रातः 09:00 बजे तक उपकेन्द्र से निर्गत 11 के0वी0 पोषक गुलरिहा, कुण्डासर सिदरखा की विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पोषकों से सम्बन्धित ग्राम कुण्डासर, परसेण्डी, सौगहना, मझारा, सिदरखा, सिदरखी, पुरैनी, बहरैइचा, झल्ला, उमरी, इच्छापुर, मोकला, व गुलरिया गाजीपुर आदि गांव प्रभावित रहेंगे। उपभोक्ताओं से अनुरोध हैं कि उक्त कार्य में सहयोग करे व धैर्य बनाये रखें। उक्त जानकारी एसडीओ योगेन्द्र बजाज कैसरगंज ने दी।

No comments: