Aug 16, 2024

ब्रेकिंग - दो स्कूली बसों में भिड़ंत,ड्राइवर हुआ बेहोश,चालक समेत 7 घायल

 




करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा - लखनऊ हाइवे पर सड़क हादसे में बस चालक समेत 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नकहा बसंत सोनहरा मार्ग स्थित लखनऊ हाइवे पर निकल रही एम्स इंटरनेशनल स्कूल और सेंट जेवियर्स की बसें आपस में टकरा गई जिससे एम्स इंटरनेशनल की बस अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई,जिसे देखकर  बस ड्राइवर राम गोपाल बेहोश हो गया। लेकिन बस में बैठे स्कूल के बच्चों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के ब्रेक को दबा दिया जिससे बस रुक गयी अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। सड़क दुर्घटना में एम्स इंटरनेशनल स्कूल के 4 तथा सेंट जेवियर्स स्कूल के  2 बच्चे चोटिल हो गए। जिसमें जरौली निवासी लक्ष्य प्रताप सिंह को गंभीर की सूचना है। जबकि दुर्घटना में बस चालक राम गोपाल को भी चोट आई है। बस दुर्घटना की सूचना पर डायल 112 और बालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवाया।

No comments: