रोज़गार मेले में चयनित हुए 52 अथ्यर्थी
बहराइच । जिला सेवायोजन कार्यालय एवं माडल कैरियर सेंटर बहराइच तथा निजी क्षेत्र की एसआईएस इण्डिया प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के समस्त विकास खण्डों में सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती हेतु संचालित किये गये अभियान के अन्तिम दिन एसआईएस इण्डिया प्रा.लि. एवं ब्राइट फयूचर हर्बल एण्ड एग्रीकल्चर प्रा.लि. द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में उपस्थित 94 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुये कुल 52 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, यंग प्रोफेशनल श्रीमती शादमा जबीं, मो. अजमल एवं रूकुमकेश वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment