Aug 4, 2024

करनैलगंज : सड़क हादसे में 3 घायल हुए 3 युवक, गोण्डा रेफर


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली के सामने स्थित गोण्डा - लखनऊ हाइवे पर सड़क हादसे में तीन नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगो द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया,लेकिन स्थिति गंभीर होने के नाते उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। घायलों में आदर्श अवस्थी 18 वर्ष,
निखिल शुक्ला 18 तथा
नितिन अवस्थी 16 शामिल हैं,जो 
 अवस्थी पुरवा साल पुर धौताल कोतवाली देहात के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

No comments: