Aug 6, 2024

परसपुर: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,ड्राइवर सहित 2 दबे,पुलिस मौके पर

 


करनैलगंज/गोण्डा - ट्रैक्टर  ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई उसके नीचे   ड्राइवर सहित 2 लोग दब गए। घटना स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज - नवाबगंज रोड़ स्थित पचई पुरवा के पास उस वक्त हुई जब एक पुलिया पर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर उछल कर पलट गया और उसके नीचे ड्राइवर सहित 2 लोग दब गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनो लोगो को बाहर निकलवाया गया और इलाज हेतु गोण्डा भेजवाया गया।

No comments: