गोण्डा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना को उत्पन्न करने के लिए तिरंगा पद यात्रा निकाल कर जनपदवासियों को राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया । महोदय द्वारा गुरूनानक चौक से तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । तिरंगा पद यात्रा जोश के साथ निकाली गयी जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया । तिरंगा पद यात्रा गुरूनानक चौक से पीपल चौराहा, एकता चौराहा, वीर अब्दुल हमीद चौक होते हुए निकाली गयी । इस दौरान राष्ट्रीय गीत व धुनों का वादन किया गया। तिरंगा पद यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान तथा देश भक्ति व राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करना है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्र०नि० को० नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment