Aug 5, 2024

सीओ दीप शिखा भेजी गई गोण्डा, 2लाख रिश्वत का लगा था आरोप



लखनऊ - उत्तर शासन द्वारा सीओ दीपशिखा को गोण्डा पीएसी भेज दिया गया है, बता दें कि दीप शिखा बरेली के बहेड़ी आंवला मीरगंज सर्किल में तैनात थीं, इसी दौरान उनके ऊपर भट्टा मालिक से 2 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। मामले में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने सर्किट से हटा दिया था,तथा शासन ने उन्हें सर्किल से हटाकर गोण्डा पीएसी के लिए स्थानांतरित कर दिया। 

No comments: