Aug 15, 2024

सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,3 गंभीर घायल, भेजवाया गया अस्पताल


लखनऊ - बहराइच जिले में अलग अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। पहली घटना पयागपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत खुटेहना के पास उस समय हुई जब ई रिक्शा और बाइक सवार तीन युवकों की भिड़ंत हो गई 
हादसे में पयागपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 2 घायल हो गए। दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बहराइच - गोण्डा मार्ग पर हुई जहां बाइक सवार 2 लोगों को कार ने टक्कर मार दिया जिससे सड़क हादसे में एक की हुई मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया।

No comments: