लखनऊ - उत्तर प्रदेश में 13 आई ए एस अफसरों का तबादला कर दिया गया जिसमें के. विजयेन्द्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग बनाया गया है,पांडियन वापस लखनऊ लौटे, उन्हें डायरेक्टर इंडस्ट्रीज कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है,
स्टेट जीएसटी की पूर्व कमिश्नर मिनिष्टि अवकाश से लौटी
उन्हें सचिव वित्त विभाग का दायित्व सौंपा गया। अन्नपूर्णा गर्ग को विशेष सचिव नियुक्ति कार्मिक बनाया गया,
वहीं अनीता यादव को आगरा विकास प्राधिकरण से हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है।
सीडीओ गोण्डा एम अरुन्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है । आकांक्षा राणा विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण होंगी, तो राम्या. आर. को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास दायित्व मिला है। मुकेश चंद्र मुख्य विकास अधिकारी बहराइच बने, वहीं अंकिता जैन मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा की कुर्सी संभालेंगी।
नवनीत सेहारा संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी सहकारी चीनी मिल देखेंगे, तो अरविंद सिंह अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाए गए हैं। दिव्या मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़, तो प्रखर कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ बनाए गए।
Aug 22, 2024
गोण्डा सीडीओ सहित 13 आई ए एस अफसरों का तबादला , देखें किसे कहां मिली तैनाती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment