काकोरी ट्रेन ऐक्शन के 100 वर्षगांठ पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान कार्यक्रम अयोजित
कैसरगंज बहराइच,,काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी महोत्सव के तहत "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत कैसरगंज रेंज के अचौलिया ग्राम समाज भूमि पर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना की गई। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह व शिव बख्श सिंह ने स्मृति वाटिका मे एक पेड मां के नाम पर लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरकिरन सिंह के पोते शिवबख्स सिंह और ग्राम प्रधान संजय सिंह को शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शहीदो को नमन किया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है।जिस तरह एक मां अपने बेटे की देखभाल करती है ठीक उसी तरह जब हम पेड पौधों का ख्याल करेगे तभी हमारा पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य पूरा होगा। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित सैकडो नागरिक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment