Aug 30, 2024

हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर

 हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर

बहराइच । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज गाइड लाइन 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए 65 वर्ष से अधिक आयु के हज यात्रियों के साथ एक सहयोगी जिसकी आयु 65 वर्ष से कम हो मान्य होगी, परन्तु सहयोगी के रूप में केवल पति/पत्नी, लड़का/लड़की व भाई/बहन पात्र होंगे। अन्य सम्बन्धों में सहयोगी के रूप में 18 से 60 वर्ष की आयु मान्य होगी। श्री मिश्र ने बताया कि हज गाइड लाइन 2025 के संशोधित बिन्दु 6 के अनुसार सभी चयनित हज यात्रियों को कुर्रा अथवा चयन के एक सप्ताह के भीतर हज आवेदन फार्म की डाउनलोड प्रति, अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के प्रथम व अन्तिम पृष्ठ की स्वःहस्ताक्षरित फोटोप्रति व पासपोर्ट घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, घोषणा पत्र एण्ड अण्डर टेकिंग व अग्रिम धनराशि की पे-इन-स्लिप उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में डाक अथवा दस्ती जमा कराना होगा। श्री मिश्र ने बताया कि हज-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 सितम्बर, 2024 निर्धारित है। हज यात्रा के लिए इच्छुक लोगों से अपेक्षा की गई है कि ऑनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें, अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। उन्होंने बताया कि मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट राज्य हज समिति को निर्धारित की गयी तिथि तक जमा कराना होगा, जिसकी सूचना बाद में दी जायेगी।

                   

No comments: