Jul 20, 2024

परसपुर : बेटी को देखकर थाने में हंस रहा था आरोपी

परसपुर /गोण्डा - शुक्रवार को दिन दहाड़े ओम प्रकाश सिंह की हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं जब शनिवार को आरोपी सभासद का थाने में बैठाया गया आरोपी बेटा पिता की मौत से टूट चुकी बेटी को देखकर हंस रहा था। यह बात कोई और नहीं बल्कि मृतक ओम प्रकाश सिंह की बेटी रो रो कर बयां कर रही है। फिलहाल परसपुर चौराहे पर शव रखकर गिरफ्तारी की मांग के बीच पहुंचे उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के द्वारा 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद स्वजनो ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

No comments: