राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को क्षेत्रवार पंजिका तैयार करने के दिये गये निर्देश
जिले में वादों के निस्तारण के लिए संचालित होगा अभियान
बहराइच । भूमि सम्बन्धित विवादों तथा विभिन्न न्यायालयों पर प्रचलित वादों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अभिनव पहल की है। जिलाधिकारी की मंशा यह है कि विभिन्न न्यायालयों पर भूमि से सम्बन्धित प्रचलित वादों का गुण-दोष के आधार पर समय से निस्तारण हो जिससे वादकारियों को राहत मिलने के साथ न्यायालयों से भी वादों के बोझ में कमी आ सके। डीएम का मानना है कि भूमि से सम्बन्धित प्रचलित वादों की उत्पत्ति के पीछे कोई-कोई विवाद छिपा होता है। क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को भूमि विवाद से सम्बन्धित जानकारी होने तथा इसका अभिलेखीकरण एक पंजिका में होने से जहां विवादों का निस्तारण समय से हो सकेगा वहीं वाद प्रचलित होने पर तैयार किये गये अभिलेख भी मददगार साबित होंगे। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा का भ्रमण कर तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ बैठक कर विभिन्न पीठासीन अधिकारियों के न्यायालय पर धारा 34 व धारा 67 से सम्बन्धित प्रचलित वादों की पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने चर्दा क्षेत्र के सतीजोर, लक्ष्मणपुर लाहसोरवा क्षेत्र के ग्राम जमुनहा, होलिया व मझगवां, रिसिया क्षेत्र के गुलरिहा, शिवपुर क्षेत्र के रखौना, सोहबतिया व बौण्डी, केवलपुर क्षेत्र के ग्राम रंजीतबोझा, जैतापुर व धनावा, मटेरा क्षेत्र के निबिया बेगमपुर, अलादादपुर अगैया, रजवापुर क्षेत्र के केशवापुर आदि ग्रामों के वादों के बारे में बैठक में मौजूद राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों से जानकारी भी प्राप्त की। बैठक के दौरान डीएम ने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर निर्णित वादों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा वादों से सम्बन्धित पत्रावलियों में समय से आख्या लगायी जाय। डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान हीला-हवाली पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी लेखपाल अपने क्षेत्र अन्तर्गत धारा 24, 33, 34, 67 व 116, इत्यादि भूमि से सम्बन्धित वादों तथा भूमि विवादों से सम्बन्धित पंजिका तैयार करें ताकि लम्बित वादों के निस्तारण में आसानी हो सके। डीएम ने कहा कि ऐसी बैठके प्रत्येक सप्ताह तहसीलों में आयोजित की जाएंगी। डीएम ने सचेत किया कि सभी राजस्व कार्मिक अपने पदेन दायित्वों का निवर्हन समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा के कक्ष में जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं व मीडिया प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट किया। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय, तहसीलदार अजय यादव, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment