Jul 28, 2024

करनैलगंज/गोण्डा - मछली का शिकार करने गए युवक का तालाब में मिला शव

 


करनैलगंज/गोण्डा - मछली का शिकार करने गए युवक का तालाब में शव उतराता हुआ पाया गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवा कर पीएम हेतु भेज दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत सकरौरा स्थित वार्ड नंबर 17 (गोड़ियन पुरवा) से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को सुनील कुमार 25 वर्ष पुत्र बब्लू जाल लेकर तालाब में मछली का शिकार करने गया था जब वह देररात घर वापस नही पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। दूसरे दिन सुबह होते ही सकरौरा घाट के पास एक तालाब में शव मिलने की खबर मिली जब परिजन वहां पहुंचे तो सुनील कुमार का शव पानी में उतराता मिला, मछली पकड़ने वाला जाल उसके पैर में फंसा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार उसका कपड़ा व चप्पल तालाब के किनारे पड़ा मिला । देखते ही देखते मौके भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया।

No comments: