करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज ब्लाक में आहुत क्षेत्र पंचायत बैठक तो सम्पन्न हो गई,लेकिन क्षेत्रीय विधायक या उनका कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचा। आपको बता दें कि यहां क्षेत्र पंचायत की बैठक काफी जद्दोजहद और इंतजार के बाद 6 जुलाई 2024 को बुलाई गई थी, जिसमें सांसद ,विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य, ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। शनिवार को आहुत बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में संजीव कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख श्रीमती तिलका देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह मसौलिया, विवेक सिंह तथा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने तो पहुंचकर बाकायदा हिस्सा लिया,लेकिन क्षेत्रीय विधायक या उनके तरफ से नामित उनके किसी प्रतिनिधि का न पहुंचना लोगों में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment