Breaking





Jul 5, 2024

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, गिरफ्तार,दर्ज हुआ मुकदमा

 


गोण्डा–वादिनी कल्यानी कुमारी पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम मकोइया थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा दिनांक 02.07.2024 को थाना छपिया पुलिस को सूचना दी गयी की उसके पति दिनाकं 29.06.24 को बभनान बाजार सब्जी लेने गये थे वापस नही आये। दिनांक 01.07.2024 को सुबह पता चला की जमुनहा गाँव में अनाज के गोदाम के पीछे उनकी लाश पड़ी हुई है । तहरीर के आधार पर थाना छपिया पर मु०अ०सं० 186/24, धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया एवं तत्काल उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष छपिया सहित एस0ओ0जी0/सर्विलास को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । आज दिनांक 05.07.2024 को थाना छपिया पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाला प्रकाश में आया अभियुक्त- राजमन पुत्र रामशंकर निवासी नेतौरी मौजा मकोइया थाना खोड़ारे, जनपद गोण्डा को फूलपुर चौराहे से पहले रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त और मृतक दिलीप (वादिनी का पति) आपस में दोस्त थे और कुछ महिने पहले दिल्ली में साथ रहकर पेंटिंग/पी0ओ0पी0 आदि का कार्य करते थे। उसी दौरान अभियुक्त राजमन से मृतक दिलीप ने 2,000/- रूपये उधार लिए थे। अभियुक्त द्वारा बार-बार अपने पैसे मांगने पर भी मृतक द्वारा पैसे नही लैटाया गया। इससे अभियुक्त मृतक से खिन्न/क्षुब्ध था। दिनांक 29.06.2024 को अभियुक्त ने मृतक दिलीप को फोन करके बुलाया और उसे जमुनहा गाँव में अनाज के गोदाम के पीछे ले जाकर शराब पिलाई। उसी दौरान अभियुक्त द्वारा दिलीप से पैसे माँगने को लेकर कहा सुनी हुई । जिसके बाद अभियुक्त ने नशे की हालत में दिलीप के सिर पर ईट के टुकडे से चोट पहुचाकर जान से मार दिया और मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. राजमन पुत्र रामशंकर निवासी नेतौरी मौजा मकोइया थाना खोड़ारे, जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु०अ०सं०-186/24, धारा 302भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा। 

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा (अलाकत्ल)

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. थानाध्यक्ष कृष्णगोपाल राय थाना छपिया जनपद गोण्डा।

02. उ0नि0 सुरेश कुमार यादव

03. का0 संजय यादव

04. का0 मृदुल

05. एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री सर्वजीत गुप्ता मय टीम जनपद गोण्डा।

06. सर्विलास प्रभारी श्री शादाब आलम मय टीम जनपद गोण्डा।


No comments: