गोण्डा/लखनऊ - काकोरी के उदितखेड़ा में रविवार तेज रफ्तार पिकप ने बाइक सवार दम्पत्ति को रौंद डाला जिससे पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति व उसका दुधमुहा आठ माह का बेटा घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर बाद भाग रहे पिकप चालक को राहगीरों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई प्रतापपुर निवासी आशीष सिंह ने बताया कि इनके रिश्तेदार शशांक सिंह शनिवार को अपनी पत्नी प्रिया सिंह 26 वर्ष,8 माह के बेटे सक्षम के साथ गुड़ेबा क्षेत्र में रिश्तेदार के घर गये थे और रविवार को सभी लोग बाइक से वापस घर लौट रहे थे,तभी काकोरी के उदित खेड़ा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर से प्रिया गोद से अबोध बच्चा उछलकर सड़क के किनारे गिरा, और पति- पत्नी मरणासन्न हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाप- बेटे को भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर प्रिया के लखनऊ स्थित ससुराल और मायके गोण्डा प्रतापपुर में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment