Jul 3, 2024

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं मोहर्रम का पर्व आगामी त्यौहारो को लेकर शांति कमेटी की बैठक संपन्न

 आपसी भाईचारे के साथ मनाएं मोहर्रम का पर्व

आगामी त्यौहारो को लेकर शांति कमेटी की बैठक संपन्न

रूपईडीहा/कैसरगंज, बहराइच। आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर रूपईडीहा आदर्श थाना प्रांगण में पीस कमेटी की  बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आपको बताते चलें आने वाला त्यौहार मोहर्रम को लेकर  शमशेर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक ने प्रदेश सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों को पालन करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने आए हुए आदर्श थाना रुपईडीहा क्षेत्र के कस्बा एवं गांव के लोगो से आग्रह किया कि ताजियादारी को लेकर, रास्ते को लेकर बताया कि आप सभी लोग अपना पुराना रास्ता ही अपनाए। नए रास्ते पर ताजिया निकालने की कोशिश मत करें अन्यथा मजबूरन प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना पड़ेगा। अगर किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो मोबाइल द्वारा एवं थाने में आकर अपनी समस्या बताए। जिससे समय से उसका निस्तारण किया जा सके। कस्बे के मौलाना हाफिज कसीद जामा मस्जिद इमाम ने भी लोगो से आग्रह किया कि आने वाला मोहर्रम त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाये। प्रशासन की मदद करें। ऐसा कोई कार्य न करे जिससे कोई दिक्कत उत्पन्न हो। प्रशासन आप लोगों पर सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर हो। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पांडेय, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, नायब तहसीलदार शिवपुर हर्षित पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय, एसडीओ नानापारा, थाने के सभी उप निरीक्षक, पुलिस बल, विद्युत विभाग राम मनोहर यादव, डाक्टर उमाशंकर वैश्य चेयरमैन, वन क्षेत्राधिकारी रूपईडीहा अतुल श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रूपईडीहा रंग बहादुर सिंह, शिवकुमार वर्मा लेखपाल, डा. सनत कुमार शर्मा, भाजपा प्रकोष्ठ एसोसिएशन अध्यक्ष, रतन अग्रवाल, मनीराम शर्मा, संजय वर्मा, नीरज बरनवाल, रईस अहमद, इरशाद हुसैन, बनारस गिरी सहित पूरे क्षेत्र के समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। वहीं आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली परिसर कैसरगंज में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित ने की। अपने संबोधन में लोगों से कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारा प्यार मोहब्बत और हक पर कायम रहने की सीख देता है इसलिए हम सभी मानव जात को चाहिए कि हक पर बोलने, सही मार्ग पर चलने का संकल्प लें, झूठ से बचे लोगों को इंसानियत का सबक देना चाहिए। हर मानव जात को यह चाहिए कि वह इमाम हुसैन से सबक ले। हक के रास्ते में शहीद हो जाना मंजूर है मगर गलत आचरण के लोगों का साथ देना ठीक नहीं है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी पर्व मोहर्रम को सभी लोग शांतिपूर्वक मनाएं। कहीं पर किसी प्रकार की कोई कमी हो या रास्ते को लेकर कोई विवाद हो तो उसे तत्काल प्रभाव से पुलिस और प्रशासन को खबर दें ताकि समय से सभी  मामलों का निस्तारण आसानी के साथ किया जा सके। इस मौके पर कैसरगंज इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह, नायब तहसीलदार ब्रह्मदीन यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कैसरगंज शिवम द्विवेदी और कैसरगंज इलाके के गणमान्य लोगों में मौलाना खालिद, कौशलेंद्र प्रधान, कैसरगंज निजाम खान ग्राम प्रधानगण़ एवं बीडीसी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे’।

No comments: