स्थायी लोक अदालत में नियुक्त होंगे अध्यक्ष
बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के पूर्णकालिक सचिव ने मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के हवाले से बताया कि 19 जिलों के स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया 27 जुलाई 2024 से प्रारम्भ की गयी है, जिसमें आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 सायं 05 बजे तक है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जो भारत के किसी राज्य में जिला जज/अपर जिला जज से ऊपर के रैंक के न्यायिक अधिकारी रहे हो, स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद हेतु आवेदन के लिए अर्ह होंगे। सचिव ने बताया कि आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट यूपीएसएलएसए डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर पद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment