Breaking








Jul 21, 2024

स्मृति शुक्ला ने बढ़ाया जिले का गौरव, मिल रही शुभकामनाएं

 


गोण्डा - समय बदला लोग बदले अब उस दौर का अंत हो चुका है जब केवल लड़के ही पढ़ लिख कर जिला जवार और अपने मां बाप का नाम रोशन करते थे,अब बेटियां भी आसमान छूने को बेताब हैं और प्रत्येक क्षेत्र में लड़को से कहीं आगे निकल कर अपने माता, पिता, गुरुजनों के साथ ही जिला जवार का गौरव बढ़ा रहीं हैं। कुछ इसी तरह का उदाहरण पेश किया है जिला मुख्यालय स्थित मालवीय नगर निवासी शम्भू शकल शुक्ला की बेटी डॉ स्मृति शुक्ला ने, जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत पशु चिकित्सा अधिकारी बनकर पूरे जिले को गौरवान्वित है। पुलिस विभाग में एस आई के पद पर तैनात शम्भू सकल शुक्ला की बेटी स्मृति शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर गोण्डा से,वी. वी. एस. सी. मथुरा व एम. वी. एस. सी. करनाल से तथा बरेली से फिजियोलाजी विज्ञान में शोध कार्य पूरा किया। स्मृति शुक्ला की इस कामयाबी पर जनपद वासियों तथा तमाम इष्ट मित्रों द्वारा शुभकामना मिल रही है।

No comments: