Breaking








Jul 22, 2024

डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न

 डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न

120 कृषको को बाटे गये बीज मिनीकिट

बहराइच। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 09 गर्भवती महिलाओं मीरा, वैष्णों, संजू, अर्चना, राधा, प्रीति, शहनाज, निशा देवी, दीपिका की गोदभराई व 02 बच्चों रामजी व जितेन्द्र बाजपेयी का अन्न प्रासन्न कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 120 कृषकों तिल, ज्वार, बाजरा, रागी, अरहर व उर्द बीज के मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषकों को सुझाव दिया कि इस वर्ष अच्छी वर्षा को देखते हुए दलहन/तिलहन तथा धान फसल की बुवाई/रोपाई का कार्य सम्पादित करें जिससे आपको अच्छी आय प्राप्त होगी।

No comments: