Breaking






Jul 8, 2024

गोष्ठी में किसानों को गन्ना उत्पादन बढाने की दी गई जानकारियां

 गोष्ठी में किसानों को गन्ना उत्पादन बढाने की दी गई जानकारियां

फखरपुर, बहराइचं। पारले कंपनी द्वारा समय-समय पर किसानों को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर बृहद गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को टेड़वा महंत में एक कृषक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक तरीके से समय पर फसल प्रबंधन करना। जिससे प्रति एकड़ उत्पादन कम से कम 500 कुंतल लिया जा सके। गोष्ठी का संचालन अखंड सिंह ने किया। किसानों को सम्बोधित करते हुवे पारले के एसोसिएट के मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने कहा कि इस समय बरसात काफी अच्छी हो रही है। प्रति एकड़ 10 किलो यूरिया को 10 किलो पारले अमीनोज दानेदार के साथ मिलाकर लाइनो में तत्काल टॉप ड्रेसिंग करे। जिससे फसल बढ़वार अच्छी हो सके और अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके। बढ़वार का समय जुलाई से सितम्बर तक होता है। इसके अलावा फसल की अच्छी बढ़वार तथा रोग एवं कीट नियंत्रण के लिए कम से कम 2 स्प्रे जुलाई माह में 15 दिनों के अंतराल पर जरूर करे। प्रति एकड़ स्प्रे एनपीके (0ः52ः34)-2 किलो, पारले अमीनोज तरल -1 ली., हेक्सास्टोप-200 ग्राम, एमिडा-100 मि.ली. को 250 ली. पानी में घोल बनाये और स्प्रे कर दे। फसल पर अधिक से अधिक  किसान स्प्रे करें इसके लिए पारले स्प्रे मशीन अपने किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। इसके अतिरिक्त गन्ना न गिरे इसके लिए पारले आर्गेनिक पोटाश पर 2 बैग प्रति एकड़ लाइन में प्रयोग करे और मिट्टी चढ़ा दे। गोष्ठी में 126 किसानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर गिरजेश, शक्ति, अमर बहादुर, दिनेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: