Jul 16, 2024

जांच पूरी होने तक सीओ नबीना शुक्ला छुट्टी पर, भाजपा नेता के खिलाफ सीओ ने दी तहरीर

 



लखनऊ - मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा नेमू पंडित को सीओ नबीना शुक्ला द्वारा हिरासत में लेने का मामला गरमाता जा रहा है। एक एक तरफ सीओ की कार्यशैली से नाराज भाजपा नेता लामबंद होकर सीओ के विरोध में उतर आए हैं तो वहीं दूसरी ओर सीओ नबीना शुक्ला ने भी एसएसपी को तहरीर देकर भाजपा नेता पर अभद्रता और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता नेमू पंडित पर बीयर के नशे में होने का भी आरोप लगा है। फिलहाल जांच पूरी होने तक सीओ नबीना शुक्ला छुट्टी पर रहेंगीं। 

No comments: