Jul 16, 2024

कर्नलगंज: युवजन सभा ने सौंपा ज्ञापन

 


करनैलगंज/ गोण्डा - जनहित को लेकर समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों द्वारा पीएम को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि गोण्डा - लखनऊ रेलवे पर 24 घंटे में 100 के आस पास ट्रेन गुजर रही हैं। जिसकी वजह से जनपद गोण्डा के विकासखंड करनैलगंज अंतर्गत चार रेलवे क्रासिंग काफी व्यस्त रहती है। जिसकी वजह से जनता को घंटो तक जाम के झाम से जूझना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि मरीजों को जाम में फंसने की वजह से जिन्दगी मौत से जूझना पड़ता है। जिसमे करनैलगंज बहराइच रेलवे क्रासिंग, करनैलगंज कटरा बाजार रेलवे क्रासिंग, गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित सरयू रेलवे क्रासिंग व जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग शामिल है। ज्ञापन के माध्यम से जनहित को देखते हुए गोण्डा - लखनऊ पेसेंजर ट्रेन का संचालन कराने के साथ ही चारो रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की गई है

No comments: