Jul 31, 2024

निकाय कार्यो की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 निकाय कार्यो की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बहराइच । निकाय कार्यो की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर क्षेत्र में कूड़ा प्रबन्धन, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश, निराश्रित गौवंशो का प्रबन्धन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा निकायों द्वारा कराये जा रहे अन्य कार्यो इत्यादि की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के निकायों में साप्ताहिक रूप से निकायों का औचक निरीक्षण कर कूड़ा प्रबन्धन, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश, निराश्रित गौवंशो का प्रबन्धन प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी इत्यादि कार्यो का जायजा लेकर आख्या उपलब्ध कराये। सालिड बेस्ड मैनेजमेन्ट की समीक्षा करते हुए डीएम ने निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूखा व गीला कूड़ा एकत्रीकरण की कार्यवाही शासन के मंशानुसार सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही अधिशाषी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषकर ईओ कैसरगंज को निर्देश दिये गये कि अपने निकाय क्षेत्रों के निराश्रित गौवंशो को गौशालाओं में संरक्षित कराये तथा मानक के अनुसार संरक्षित गौवंशो को हर सुविधाएं मुहैया करायी जाय। किसी गौवंश की मृत्यु होने पर सम्मानजनक ढंग से दफनाया जाय। सिंगल यूज प्लास्टिक की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिशाषी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि के प्रतिबंध को कड़ाई के लागू की जाय। इसके लिए प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। प्रयोग करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड इत्यादि की कार्रवाई की जाय। इसके अलावा वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए निकाय क्षेत्रों में कही भी जलभराव की समस्या न होने पाये। यदि कहीं पर जलभराव की समस्या की शिकायत प्राप्त होती है तो उसपर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जल निकासी की व्यवस्था की जाय। नगर क्षेत्र सहित नाले-नालियों की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाय। ताकि संक्रामक रोगों का प्रभावी अंकुश लगाया जाय। उन्होने सचेत किया कि किसी निकाय में संक्रामक रोग फैलने की समस्या संज्ञान में आती है तो सम्बन्धित ईओ के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाय। निकाय क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचालित कार्यो को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत समय-समय पर परियोजनाओं का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर प्रभारी निकाय अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज पंकज दीक्षित, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, ईओ बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य अधिशाषी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

No comments: