गोण्डा–11जुलाई को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत टेढी नदी में एक शव मिलने की सूचना नवाबगंज पुलिस को प्राप्त हुई थी । शव की पहचान आनन्द कुमार उर्फ गुठल्ले पुत्र हरीराम नि0 ग्राम हतवा नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के रूप में हुई । शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । मृतक की पत्नी गीता देवी द्वारा थाना नवाबगंज पर तहरीर देकर आरोेप लगाया गया कि उसके ही गांव के निवासी चार सगे भाई सोमई कोरी, रमई कोरी, दद्दन कोरी व भोला कोरी पुत्रगण मोहन लाल द्वारा पुरानी रंजिश के कारण उनके पति के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया है । तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु०अ०सं० 233/24 धारा 103(1),238ए बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध राधेश्याम यादव थाना नवाबगंज गोण्डा द्वारा सम्पादित की जा रही है । मृतक आनन्द कुमार उर्फ गुठल्ले उपरोक्त की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कोई चोट का निशान नही पाया गया और मृत्यु का कारण " एस्फेक्सिया due to एन्टीमार्टम ड्राउनिंग (डूबने से मृत्यु)" होना दर्शाया गया है । उक्त प्रकरण में वादिनी एवं उसके परिजन द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट न होने पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया । जिस पर दिनांक 20.07.2024 को पुलिस द्वारा जिलाधिकारी को पुनः पोस्टमार्टम कराये जाने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई । जिसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा पुनः पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया । जिसके क्रम में दिनांक 25.07.2024 को रंजन वर्मा नायब तहसीलदार नवाबगंज तहसील तरबगंज गोण्डा की उपस्थिति में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृतक की दफन लाश को निकलवाकर पुनः पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी जिसमें फिर से डॉक्टर्स द्वारा मृत्यु का कारण "एस्फेक्सिया due to ड्राउनिंग (डूबने से मृत्यु) पाया गया है । क्षेत्राधिकारी तरबगंज को अपने निकट पर्यवेक्षण में प्रकरण के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
Jul 26, 2024
जिले में आज फिर मिला एक शव, पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment