Jul 31, 2024

साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी द्वारा नेपाल सीमा से की गई गिरफ्तारी

साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी द्वारा नेपाल सीमा से की गई गिरफ्तारी

बहराइच। रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चार साइबर ठगों को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए ठगो के पास से लैपटाप, मोबाइल फोन, चौपहिया थार वाहन, फर्जी पहचान पत्र, सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड व 46,320 रूपये नगदी बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा.पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों को थाना गेट से गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. आरिफ पुत्र मुजीब अहमद निवासी शेखदहीर कोतवाली देहात, फैज खान पुत्र अज्जन खान निवासी नाजिरपुरा, मो. असरफ पुत्र सलीम निवासी बंजारी मोड़ सभी कोतवाली नगर व उसामा बेग पुत्र अकलीम बेग निवासी फखरपुर शामिल है। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटाप, 13 मोबाइल फोन, 49 सिमकार्ड, एक महेन्द्रा थार जीप, 46,320 नगदी तथा विभिन्न बैंकों के डेबिड व क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्तगण टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नम्बर लिक करा देते थे। तथा गमेगि एप पर पैसा जीतने वाले लोगों को टेलीग्राम ग्रुप व चैनलों के माध्यम से सम्पर्क कर उन्हें अपना क्यूआर कोड उपलब्ध करा देते थे तथा उसमें पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। अभियुक्तगण प्रति खाता पांच से दस हजार रूपये वसूलते थे। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, का.अजय कुमार राणा व शिवेन्द्र कुमार वर्मा शामिल रहे।

No comments: