विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेहद वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई है। मंगलवार अलल सुबह सत्तर वर्षीय जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके पैतृक आवास से मिला है। वह दरभंगा के घनश्यामपुर थाना के जीरत गांव के मूल निवासी थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सहनी को धारदार हथियार से हमला करके मारा गया है। उनके घर का सामान भी बिखरा पड़ा मिला है कुछ कीमती सामान भी गायब है, इस वजह से पुलिस का मानना है कि चोरी खुल जाने के भय से और विरोध करने पर सहनी की हत्या को अंजाम दिए जाने की आशंका है। हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार एसआईटी का गठन किया है दी गई है। दरभंगा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इसका नेतृत्व करेंगे
No comments:
Post a Comment