Breaking






Jul 6, 2024

बहराइच वन प्रभाग द्वारा मनाया गया वन महोत्सव एमएलसी व विधायक नानपारा ने किया पौधरोपण छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये पौध

 बहराइच वन प्रभाग द्वारा मनाया गया वन महोत्सव

एमएलसी व विधायक नानपारा ने किया पौधरोपण

छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये पौध

बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी बहराइच वन प्रभाग, बहराइच द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक ‘‘वन महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। बहराइच वन क्षेत्र के अन्तर्गत बौण्डी मार्ग पर स्थित स्पार्क कालेज, बहराइच में आयोजित वन महोत्सव में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कदम का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी ने कालेज के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक पौध रोपण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए छात्र-छात्राओं को आम, ऑवला, अमरूद, कटहल, जामुन, नीम, कचनार, बेल, इमली व पाकड़ इत्यादि प्रजाति के लगभग 500 पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच अजीत प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बहराइच वन क्षेत्र मो. साकिब, शिक्षण संस्थान का शिक्षण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा वन क्षेत्र बहराइच के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वन क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत महेरबाननगर नर्सरी में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी प्रकार वन क्षेत्र चकिया अन्तर्गत सरयू नहर के किनारे दायी पटरी पर अड़गोड़वा भाकू गॉव के ग्राम प्रधान, ग्रामीण व रेंज स्टाफ द्वारा अकेसिया अरिकुलिसफार्मिस, सेमल, आम इमली, अमरूद व गुटेल आदि पौधो का रोपण किया गया। इसी प्रकार रूपईडीहा वन क्षेत्र अन्तर्गत सरस्वती विद्या मंदिर, रूपईडीहा में चित्रकला प्रतियोगिता/गोष्ठी का आयोजन कर पौधरोपण किया गया।

No comments: