कारगिल विजय दिवस पर सम्मानित हुई शहीद सैनिक की पत्नी
बहराइच। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल के शहीद सूबेदार बलिकरन सिंह के चित्र पर मल्यार्पण कर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात् शहीद सैनिक की धर्मपत्नी श्रीमती फूलपती को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि माह मई-जून 1999 में बर्फीली पहाड़ियों पर कारगिल का युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध में जहां हमारे राजनीतिक, कूटनीतिक और प्रशासनिक तंत्र ने अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाई, वहीं सशस्त्र सेनाओं ने एक सुनियोजित संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के नापाक इरादों को धराशायी करने में सफलता हासिल की। इस अवसर पर शहीद सैनिक का परिवार व अन्य पूर्व सैनिक सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त, जगदम्बा प्रसाद एवं नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment