परसपुर/गोण्डा - विगत दिनों राजाटोला में ओमप्रकाश सिंह की हत्या के बाद सोमवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की । बृजभूषण शरण सिंह ने ओमप्रकाश सिंह की बेटियों को ढांढस बंधाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया । पिता की हत्या से आहत बेटियों ने आरोपी भाजपा सभासद लल्लन सिंह का घर बुलडोजर से गिराने की मांग की तो पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि यदि आरोपी के घर सरकारी जमीन पर बना है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत गिराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस और प्रशासन गंभीरता से लेकर करवाई करे।
No comments:
Post a Comment